खूंटी: रांची जिले से सटे अड़की प्रखंड के हेसाहातु गांव में जनशक्ति से जलशक्ति अभियान के तहत मंगलवार को बोरीबांध का निर्माण किया गया।
बाद में दरी बाजारटांड़ में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि यह अभियान जिला प्रशासनए खूंटीए सेवा वेलफेयर सोसाइटी और ग्रामसभाओं के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है।
पिछले वर्ष चलाये गए अभियान के दौरान लगभग 110 बोरीबांध बनाये गए थे।
इस वर्ष अब तक 35 बोरीबांधों का निर्माण किया जा चुका है।
बोरीबांध क इस मॉडल को दो नेशल अवार्ड 65वां स्कॉच अवार्ड और जलशक्ति अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
इन लोगों ने किया श्रमदान
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुद्दीन खान, मुखिया विश्वंभर मुंडा, रोजगार सेवक जंगल सिंह मुंडा, सुरेन दास और ग्रामीणों ने श्रमदान किया।
जल संरक्षित कर खेती करेंगे किसान
हेसाहातु गांव की रूपई नदी पर बनाये गए बोरीबांध से ग्रामीण काफी खुश हैं। इस बांध के जरिये जहां पानी का ठहराव हुआए वहीं आउटलेट निकालकर पानी को हेसाहातु के खेतों में डायवर्ट किया गया।
जिससे किसान लगभग 10 एकड़ से ज्यादा जमीन में गरमा धान और सब्जी की खेती करेंगे।
बोरीबांध बनने से पहले ही ग्रामीणों ने खेतों की जुताई कर लिया है।
ग्रामप्रधान आसमान मुंडा और मुखिया विश्वम्भर मुंडा ने कहा कि बोरीबांध उनके गांव के लिए वरदान साबित होगा।
उनके द्वारा अभी गांव और पंचायत क्षेत्र में सेवा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से और भी बोरीबांध बनाये जायेंगे।