दुमका: क्रिसमस के दिन से ही दुमका के मसानजोर डैम में पर्यटक एवं सैलानियों की भीड़ से व्यस्त हो गया है। अब यह भीड़ नए साल के पहले सप्ताह के अंत तक ही थमेगा।
दरअसल मसानजोर में प्रतिवर्ष इस मौसम में हजारों की संख्या में दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक व मनोरम स्थलों का लुत्फ उठाते हैं।
सैलानियों से नौक व स्टीमर पर सवार कर डैम के चारों ओर घूमाने के लिए नौका मालिक प्रति आदमी रूपये लेता है।
साथ में नौका मालिक सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाइफ जैकेट उपलब्ध कराये जाते है।
इससे सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। वहीं डैम के उपर से नीचे का दृश्य देखने को बनता है।
नीचे में छोटे-छोटे पत्थरों के टुकड़ों के साइड से पानी की धार बहते देख और अच्छा लगता है।