‘जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया’ जानिए मुख्यमंत्री के नाम पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में कांग्रेस की आंधी में उड़े BJP पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि यह जीत जनता की है। जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है।

हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

यहां (Karnataka) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान (High Command) अंतिम फैसला लेगा।

‘जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया’ जानिए मुख्यमंत्री के नाम पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे-'People defeated a corrupt government', know what Mallikarjun Kharge said in the name of Chief Minister

कर्नाटक चुनाव परिणामों पर येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया

BJP नेता BS येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने कहा, जनता के मताधिकार का सम्मान करते हैं. विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मंथन करेंगे कि कहां चूक हुई। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है. जनता का धन्यवाद।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम में सरकार गठन पर होगी चर्चा- खरगे

खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सभी (Newly Elected Legislators) को संदेश भेजा है कि वो आज शाम तक यहां पहुंचें। वे शाम तक यहां आएंगे। इसके बाद आलाकमान पर्यवेक्षक भेजेगा और फिर सरकार गठन की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत है।

श्श् कांग्रेस अध्यक्ष (Shh Congress President) के मुताबिक, ‘‘लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन किया। उन्होंने भाजपा के खराब प्रशासन का खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए मतदान किया। यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं।

‘जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया’ जानिए मुख्यमंत्री के नाम पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे-'People defeated a corrupt government', know what Mallikarjun Kharge said in the name of Chief Minister

‘धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने कांग्रेस को किया वोट’

खरगे (Kharge) ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने तथा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की पांच ‘गारंटीश् के लिए मतदान किया है।

उन्होंने पार्टी के प्रदेश के नेतृत्व और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा के धनबल और बाहुबल के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने जीत के लिए कर्नाटक (Karnataka) की जनता का आभार भी जताया।

Share This Article