न्यूज़ अरोमा रांची: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ,राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में कई संगठनों के लोग भाकपा माले में शुक्रवार को शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने वालों में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट व सामाजिक कार्यकर्ता आकाश रंजन, लेखक व स्वतंत्र पत्रकार सूर्यकांत सिंह, हाईकोर्ट के अधिवक्ता इम्तियाज असराफ, झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो, अधिवक्ता फैजूद्दिन्न, महिला सरना समिति के अध्यक्ष, मेवा उरांव, व्यवसायी इसरार खान परवेज अहमद जन सूचना अधिकार अभियान के अकरम रशीद जमील अख्तर ,नौशाद आलम मतीउर्र रहमान मजदूर नेता सरिता तिग्गा, कई लोग शामिल हैं।
पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को लाल झंडा थमाकर सदस्यता दिलाई।
जिला सचिव भूवनेश्वर केवट ने शामिल होनेवाले सदस्यों को संकल्प पत्र का पाठ कराया।