मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर पाश्र्वगायक शान का मानना है कि लोगों ने आजकल फिल्मी गाने सुनना बंद कर दिए हैं।
आईएएनएस संग हुई बातचीत में शान ने कहा, आजकल लोगों ने फिल्मी गाने सुनना बंद कर दिए हैं। बीते जमाने में फिल्मी गाने जिस कदर मशहूर होते थे, वह आजकल देखने को नहीं मिलता है।
जब हम नियमित तौर पर पाश्र्वगायन करते थे, उस दौरान फिल्मी गानों को सुनकर हम उन पर बातें किया करते थे। वर्तमान समय में किसी बड़ी फिल्म के शायद एक ही दो गाने पर ही लोगों का ध्यान जाता है।
उन्होंने आगे कहा, जैसा कि मैंने कहा कि लोग आजकल फिल्मी गानें नहीं सुनते हैं। पिछले एक साल में मैंने चार गाने रिकॉर्ड किए हैं जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है। आजकल नए-नए गायक आ रहे हैं।
जब मैं नया था, उस दौरान मेरे सीनियर्स ने मेरे लिए रास्ता बनाया था। ठीक इसी तरह से मुझे भी नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना है।
आप एक जगह हमेशा टिके नहीं रह सकते हैं, लेकिन मैंने काफी लंबे समय तक गाना गाया है जिसके लिए मैं आभारी हूं।