बेगूसराय: हर आम से खास तक नए साल के जश्न में डूब चुके हैं। रात 12 बजे तारीख बदलते ही युवाओं ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया।
इसके बाद से सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामना देने का सिलसिला लगातार जारी है।
नए साल में परिवार, समाज और देश की सुख समृद्धि की कामना को लेकर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय के काली स्थान, कर्पूरी स्थान, हरिगिरी धाम गढ़पुरा, बसहा स्थान वीरपुर एवं जयमंगला गढ़ मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
वहीं, बछवाड़ा से लेकर साहेबपुर कमाल तक के गंगा घाटों पर भी लोगों ने गंगा स्नान का गंगा माता का पूजन और दान पुण्य किया।
वहीं, दूसरी ओर नव वर्ष का नए साल का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही लोग काबर झील पक्षी विहार, जयमंगला गढ़ के जंगली क्षेत्र और जिला मुख्यालय की नौलखा मंदिर परिसर में जुटने लगे।
प्रशासन के रोक पर लोगों का जुनून भारी पड़ा और सुबह से लोग काबर झील की सैर कर विदेशी पक्षियों के कलरव का लुफ्त उठा रहे हैं।
काबर में खिला कमल और 50 से अधिक प्रजातियों के विदेशी पक्षियों का झुंड लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।
जयमंगला गढ़ के बगल में ही स्थित हरसाईं स्तूप पर चढ़कर लोग एक तरफ बौद्ध कालीन कीर्ति की जानकारी ले रहे हैं, तो वहीं दूर दूर तक फैला दिख रहा काबर का नजारा उन्हें खासे आकर्षित कर रहा है।