नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार की ‘लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि इसके लिए सरकार की जवाबदेही बनती है।
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक वह ‘‘जिम्मेदार कौन ? शीर्षक की एक श्रृंखला के तहत जनता की तरफ से केंद्र से सवाल पूछेंगी और लोगों के सामने कुछ तथ्य भी रखेंगी।
प्रियंका ने कहा जब देश के नागरिक बेड, ऑक्सीजन, टीके और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय देश की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि वह इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए, पहले की तैयारियों एवं देश में उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल लोगों की जान बचाने में करेगी।
लेकिन सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक मोड में चली गई और पीड़ादायी स्थिति पैदा हुई।
उन्होंने दावा किया केंद्र सरकार के पास तैयारी के नाम पर केवल लापरवाही की तस्वीर थी।
टीकों का निर्यात करना, ऑक्सीजन के निर्यात को 2020 में दुगुना कर देना, दूसरे देशों की तुलना में जनसंख्या के अनुपात से बहुत कम टीके का बहुत देर से ऑर्डर देना आदि कई बिंदु हैं, जिन पर सरकार का व्यवहार एकदम गैर-ज़िम्मेदाराना रहा।