बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी (Bari Co-Operative Colony) में लचर विद्युतापूर्ति को लेकर सोसाइटी के सदस्यो ने विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में विधायक बिरंची नारायण (MLA Biranchi Narayan) भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं कर रहे हैं।
सोसाइटी की ओर से सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन देने का उद्देश्य था कि यहां सही तरीके से बिजली की आपूर्ति होगी।
लेकिन इस दिशा में विभाग ने ठोस पहल नहीं किया। अभी हाल ऐसा है कि लोगों का दैनिक कार्य बिजली के बगैर प्रभावित हो रहा है।
मात्र 7-8 घंटे बिजली आपूर्ति मुश्किल से मिल रही
10 MBA की ट्रांसफार्मर (Transformer) को चालू करने का भरोसा विभाग के अधिकारी ने दिया है।
विभाग 24 घंटे के अंदर बिजली की आपूर्ति सही नहीं करता है, तो आंदोलन किया जाएगा।
सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि 24 घंटे में मात्र 7-8 घंटे बिजली आपूर्ति मुश्किल से मिल रही है।
मौके पर मुखिया काली पद सिंह, पंसस धर्मेंद्र सिंह, सोसाइटी के अध्यक्ष जेएन सिंह, सचिव एबी सिंह, आरके सिंह, आरके विद्यार्थी, आलाेक पांडेय, अशोक सिंह आदि थे।