प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में पहली बार दो दिनों तक इंटरनेट (Internet) बंद रहने से यहां के लोगों का कामकाज (Functioning) पूरी तरह से ठप रहा। सोमवार की देर रात इंटरनेट बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है और अब चीजें सामान्य रूप (General Form) से चल रही हैं।
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के निर्देश पर रविवार सुबह करीब आठ बजे से Internet बंद कर दिया गया था।
इंटरनेट बहाल होने से आर्डर आने शुरू हो गए
नगर के जीरो रोड पर घर से ही मुगल बाइट्स (Mughal Bites) नाम से क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) चलाने वाली सानिया सलीम ने बताया कि इंटरनेट बंद रहने से दो दिनों तक खाने का आर्डर नहीं आया जिससे उन्हें 8-10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन उनका cloud kitchen ठंडा रहा, अब इंटरनेट बहाल होने से आर्डर आने शुरू हो गए हैं।
आनलाइन भुगतान नहीं होने से हमें नकदी लेकर चलना पड़ा: चतुर्वेदी
ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का काम करने वाले अनंत चतुर्वेदी ने कहा कि चूंकि ज्यादातर काम Online होने लगा है, ऐसे में पिछले दो दिनों तक इंटरनेट बंद रहने से समय और पैसे दोनों का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, आनलाइन भुगतान नहीं होने से हमें नकदी लेकर चलना पड़ा।
चतुर्वेदी ने कहा कि बाजार में खरीददारी के दौरान इंटरनेट (Internet) नहीं चलने की वजह से नकदी की मांग आने लगी क्योंकि इस दौरान Google Pay, Phone Pe आदि काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कह, “कल रात बाथरूम जाने के लिए उठा तो फोन चेक करने पर इंटरनेट चालू देखा और राहत की सांस ली।”
इंटरनेट अब केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं रहा: अजय
शेयर ब्रोकिंग फर्म मास्टर ट्रस्ट (Share Broking Firm Master Trust) के स्वामी अजय गुप्ता ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से सोमवार को शेयर ट्रेडिंग का काम प्रभावित रहा क्योंकि लोग शेयरों की खरीद फरोख्त नहीं कर सके।
उनका कहना था कि इंटरनेट (Internet) अब केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं रहा, बल्कि पूरा व्यापार इस पर निर्भर है।
कारोबार सामान्य रूप से चल रहा
उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में इंटरनेट बंद होने की घटना पहली बार हुई है और हर कोई एक दूसरे से कटा रहा। अब कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है।”
केंद्रीय विद्यालय, ओल्ड कैंट में कक्षा पांच के विद्यार्थी सूर्यादित्य चतुर्वेदी (Suryaditya Chaturvedi) ने कहा, “इंटरनेट बंद रहने से मैं पढ़ नहीं पाता था, गेम नहीं खेल पाता था और Video नहीं देख पाता था। ऊब जाता था, कोई काम नहीं था।”