पूछती है रांची की जनता! क्या कर रही पुलिस, थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर जबरन वसूली गई रंगदारी ; दुकानदार को भी पीटा, घायल अवस्था में पहुंचा थाना

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची :

राजधानी रांची में पिछले कुछ महीनों में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है। इससे लोगों में दहशत का माहौल बनते जा रहा है। रांची में रहने वाले लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अधिकारी पुलिस व्यवस्था को चुस्त करने की नसीहत दे रहे हैं। लेकिन उसका कोई असर पुलिस की पुलिसिंग पर नहीं नजर आ रहा है। अपराधी बेखौफ़ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। समाज दहशत के साये में आ गया है लेकिन इसका कोई असर पुलिस की सेहत पर नहीं है।

गुरुवार को रांची के कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर रंगदारी वसूली गई। जिला स्कूल परिसर में लगे छठ बाजार के फुटपाथ दुकानदारों से जबरन खुलेआम चंदा के नाम पर 100-50 की रंगदारी वसूली गई। करीब 10-15 युवकों का ग्रुप घूम-घूमकर जबरन दुकानदारों को धमका कर रंगदारी वसूला गया।

यूपी में अपराध बेलगाम, SDM के घर जाकर दी 'देख लेने' की धमकी… अफसर ने लगाई SP से गुहार | grand news

इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई। लेकिन सूचना देने के बावजूद समय पर न पुलिस पहुंची और न ही कोई कार्रवाई की गई। इससे बेखौफ बदमाशों ने शाम के समय मेन रोड विष्णु गली के गली के पास फुटपाथ पर दुकानदार से चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली के दौरान मारपीट की घटना हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

रियाज नाम के कपड़ा दुकानदार से जमकर मारपीट की गई। इससे दुकानदार घायल हो गया। घटना के बाद दुकानदार घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई।

National Crime Records Bureau Madhya Pradesh records highest crime after Uttar Pradesh Maharashtra

इनके खिलाफ दर्ज कराई FIR

हिंदपीढ़ी निवासी रियाज नाम के युवक ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह विष्णु गली के पास सिटी स्टाइल मॉल के सामने कपड़े की दुकान लगाता है।

गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे विरु सिंह, सन्नी सिंह, गणेश सिंह सहित 15 से 20 युवक पहुंचे और चंदा मांगने लगे। इसपर रियाज ने कहा कि मालिक बगल वाली दुकान में है। उससे ले लिजीए। इतने में गाली-गलौज करजे हुए मारपीट कर दी। जाते-जाते गोली मारने की धमकी भी दी। इस मामले में सिटी एसपी ने कहा है की जांच की जा रही है। सत्यापन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टेंट व्यवसायी के घर गोली चलाने के चार दिन बाद चिकित्सक डाॅ. शंभु प्रसाद सिंह से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी

बता दें कि इधर रंगदारी के लिए धुर्वा जेपी मार्केट के टेंट व्यवसायी के घर गोली चलाने के चार दिन बाद उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने अब राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ. शंभु प्रसाद सिंह से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। डॉ. शंभु कांके जनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रांची के सचिव हैं। सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर उग्रवादियों ने धमकी दी है कि 24 घंटे में रंगदारी की रकम नहीं दी तो जान से मार दिया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए पर्चा भेजा गया है, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को एरिया कमांडर भगत जी बताया है। उसमें संगठना का सरगना दिनेश गोप भी लिखा हुआ है। मैसेज को नजरअंदाज करने और पुलिस के पास जाने पर गंभीर नतीजा भुगतने की भी धमकी है। डॉ. शंभु के बयान पर कांके थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article