पाकुड़: जिले के करीब 16000 उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल जमा नहीं कराया है।
इसके कारण विभाग का उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ 26 लाख रुपए का बकाया हो गया है।
विभाग बकाया वसूली के लिए लगातार अभियान चला रहा है। बकायेदारों की बिजली काटने का काम चल रहा है।
नोटिस भेजकर व माइकिंग कर बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने को कहा जा रहा है। बावजूद बिजली विभाग का बकाया कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
अब तक 2000 कनेक्शन काटे गए
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 14,783 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ 29 लाख रुपया बकाया है, जबकि गैर घरेलू 1127 उपभोक्ताओं पर करीब दो करोड़ 17 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।
औद्योगिक कनेक्शनों में भी यह कम नहीं है। यहां 249 औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 80 लाख रुपया का बकाया है।
बकाया वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजली विभाग ने अब तक 2000 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया है।
सर्टिफिकेट केस दायर करने की तैयारी
इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार का कहना है कि नोटिस भेजकर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने की सूचना दी जा रही है।
इसके बाद भी उपभोक्ता बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया जाएगा।