लोगों ने मेरे और सेसर रोनन के सेक्स सीन पर ज्यादा ध्यान दिया : केट विंसलेट

News Aroma Media
1 Min Read

लॉस एंजेलिस: फिल्म अम्मोनाइट में जीवाश्म विज्ञानी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री केट विंसलेट का कहना है कि लोगों ने फिल्म में ज्यादा ध्यान उनके और उनकी सह-कलाकार सेसर रोनन के सेक्स सीन पर दिया है।

ऑस्कर विजेता केट ने डिजिटल स्पाई को बताया, मैं अपने दिल पर हाथ रखकर आपको बता रही हूं, मुझसे कभी भी विषमलैंगिक प्रकृति के लव सीन के बारे में सवाल नहीं पूछा गया है, जबकि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई सीन फिल्माए हैं।

हालांकि इससे मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझसे इस बारे में बात न की जाए।

लेकिन निश्चित रूप से मुझे यह समझ में आया कि लोग फिल्म के सेक्स सीन को लेकर ज्यादा बात कर रहे हैं और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दोनों ही महिलाएं हैं।

उन्होंने आगे कहा, इसे लेकर शर्म की कोई बात नहीं है। बात बस इतनी है कि 2 महिलाएं हैं और वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुझे उम्मीद है कि यह मेरी ओर से लोगों की सोच में बढ़ावा देने के लिए एक योगदान है कि वे एलजीबीटीक्यू लोगों और उनके रिश्तों को सामान्य तौर पर लें।

Share This Article