धनबाद में बाइक रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जागरुकता के लिए पुलिस लाइन से एक बाइक रैली निकाली गई।

गुरुवार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज तथा डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह बाइक रैली पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज से श्रमिक चौक तक जाकर वापस पूजा टॉकीज, डीआरएम मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त हुई।

अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रचार वाहन ने भी शहर में घूम घूम कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी यातायात राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, सार्जेंट मेजर अरुण किशन, ट्राफिक सार्जेंट सत्येन्द्र प्रसाद, ट्राफिक एएसआइ अशोक यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सड़क सुरक्षा की डीपीआइयू टीम के सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article