जनता धैर्य रखें, राज्य की हेमंत सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध: विधायक

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: चंद्रपुरा प्रखंड के कुरुंबा, दुगदा उत्तरी,व दुगदा दक्षिणी पंचायत में कुल चार विकास योजनाओं का रविवार को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने शिलान्यास किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि जनता धैर्य रखें, राज्य की हेमंत सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

देश एवं राज्य में करुण संक्रमण काल के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हुआ था।

अब धीरे-धीरे विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है।

हेमंत सरकार जनता के हित में एक से बढ़कर एक योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने लोगों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की।

साथ ही कहा कि बुढीडीह में विवाद के कारण शिलान्यास स्थगित कर दिया है। आपस में मिल बैठकर विवाद को सुलझा कर पुनः कराया जाएगा।

Share This Article