गढ़वा: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इन दिनों उच्चके काफी सक्रिय हो गए हैं।
अस्पताल में पलक झपकते ही मरीज व उनके स्वजनों के सामान और नगद गायब हो जा रहे हैं।
बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया।
यहां अपने पोते का इलाज कराने पहुंची मेराल थाना (Meral Police Station) क्षेत्र के भंडार गांव की बसंती देवी के थैले से उच्चकों ने नगद रकम व गहना उड़ा लिए।
पर्ची कटाने के दौरान पैसे हुए गायब
मरीज के इलाज के लिए सदर अस्पताल में काउंटर पर पर्ची कटाने से पहले बसंती ने अपने कान से टॉप निकाल कर एक थैले में रख लिया।
उसमें पहले से ही 600 रुपये रखी थी।
बसंती ने बताया कि काउंटर पर पर्ची कटाने के दौरान ही उसके थैले को काट कर पैसे व गहना निकाल लिया गया।
जब वह पर्ची कटाकर लाइन से बाहर निकली तब उसने थैले को कटा हुआ पाया।