शराब और तंबाकू का सेवन करने वाले लोग कोरोना से जल्द ठीक नहीं होते

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : कोरोना को हल्के में ले रहे लोगों के लिए खबर है। साथ ही शराब औऱ तंबाकू का सेवन करने वालों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

पीजीआई चंडीगढ़ की स्टडी में चौंकाने और डराने वाला खुलासा हुआ है।

स्टडी के अनुसार, वे लोग जो, शराब और तंबाकू का सेवन करते हैं, उन्हें यदि कोरोना हो जाएं तब उन्हें कोरोना से ठीक और नेगेटिव होने में ज्यादा समय लगता है।

डॉक्टर्स की स्टडी रिपोर्ट में दावा किया गया है।

टीम ने 100 से करीब मरीजों पर यह शोध किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्टडी में सामने आया है कि पीजीआई में जो कोरोना के मरीज दाखिल थे, उनमें जो शराब या तंबाकू का सेवन करने वाले थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने में ज्यादा समय लेती थीं।

जो लोग इन दोनों के आदी नहीं थे, वह जल्दी ठीक हुए और उनकी नेगेटिव रिपोर्ट 15 दिन में आ गई। दूसरे लोगों को 25 से 30 दिन में नेगेटिव होने में लगे हैं।

इन लोगों का इम्यून कमजोर हो रहा है।

पीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में 10 दिन पहले तक कोरोना के 30 से 32 मरीज भर्ती थे, लेकिन अब संख्या 60 के करीब हो गई है।

पॉजिटिव केस में दोगुनी रफ्तार से हो रही वृद्धि चिंताजनक है।

जनवरी से अब तक चंडीगढ़ शहर में कोरोना के 2367 मरीज मिल चुके हैं, जबकि उम्मीद थी कि संक्रमण पर काबू पाया जा रहा है।

Share This Article