मेदिनीनगर: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मेयर अरुणा शंकर, उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
कोरोना काल में अस्पताल के कोविड लैब में निष्ठापूर्वक सफाई कार्य करने को लेकर लैब के सफाईकर्मी अनीता देवी को पुरस्कृत किया गया।
वहीं कोरोना काल में अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य एवं कोविड वैक्सीनेशन में पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को लेकर चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसकेपी यादव को पुरस्कृत किया गया।
प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मुरारी शाह को मरणोपरांत पुरस्कार प्रदान किया गया।
कोविड-19 की बीमारी से उनका असामयिक निधन हो गया।
उनके द्वारा पलामू एवं आसपास के क्षेत्र के निर्धन परिवारों व ग्रामीणों की निस्वार्थ भाव से सेवा किया गया जा रहा था।
प्रख्यात चित्रकार एसएम नैयर जमाल को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पुरस्कृत किया गया।
वे विगत 38 वर्षों से कला के क्षेत्र में बगैर प्रोफेशनल ट्रेनिंग के ही कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए पलामू का नाम रोशन किया है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी -सह- कार्यपालक दंडाधिकारी मो. आफताब आलम को पुरस्कृत किया गया।
उनके द्वारा कोरोना काल में जिला सर्विलांस टीम का प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
साथ ही अंतर जिला पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूर को अपने गृह जिला लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।