पुणे: कोरोना (Corona) के विरुद्ध सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे (Serum Institute of Pune) द्वारा तैयार किए गए हिट्रोलोगस बूस्टर डोज (Heterologous Booster Dose) अब रामबाण हथियार के रूप में कार्य करेगा।
कोरोनारोधी टीका Covishield या कोवैक्सीन ले चुके लोग कोवोवैक्स वैक्सीन बूस्टर (Covax Vaccine Booster) के रूप में ले सकेंगे।
यह डोज कोविशील्ड से भी ज्यादा असरदार होने का दावा इंस्टिट्यूट के अदार पूनावाला ने किया है।
इसकी स्वीकृति के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) की बुधवार को बैठक हो चुकी है और आज इसकी घोषणा होने की संभावना है।
कोवोवैक्स वैक्सीन बूस्टर कोविशिल्ड से भी ज्यादा असरदायक
कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जाने वाली जंग के रूप में एक कारगर हथियार सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवेक्स वैक्सीन को जल्द ही “Heterologous” बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी मिल सकती है।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति द्वारा कहा गया है कि कोविशिल्ड या कोवैक्सिन (Covaxin) की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए हिट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में इस टीके को बाजार में उतारने की मंजूरी के लिए बुधवार को एक बैठक हो चुकी है, जिसकी घोषणा आज गुरुवार को होने वाली है।
इस कोरोनारोधी वैक्सीन को लेकर निर्माताओं का कहना है कि हिट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है।
इसकी मंजूरी की घोषणा होने पर Covishield या कोवैक्सीन के टीके लगवा चुके लोग कोवोवैक्स वैक्सीन बूस्टर (Covax Vaccine Booster) के रूप में ले सकेंगे। जो कोविशिल्ड से भी ज्यादा असरदायक रहेगा।