जमशेदपुर: ट्रेन में यात्र करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। अब दक्षिण पूर्व रेलवे से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में एसी-3 टियर इकोनामी डिब्बे लगेंगे।
इससे सामान्य वर्ग के यात्री थोड़े कम पैसे देकर वातानुकूलित श्रेणी में यात्र कर सकेंगे। इसके अलावा शालीमार से चलकर हैदराबाद ने वाली 18045-46 डेक्कन नामपल्ली ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस में भी ये डिब्बे लगाए जाएंगे।
इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12809 हावड़ा मेल और टाटानगर से चलकर एर्नाकुलम को जाने वाली 18189-18190 एर्नाकुलम एक्सप्रेस शामिल हैं।
जून से इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को इकोनामी वातानुकूलित डिब्बों की सुविधा शुरू हो जाएगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने इन डिब्बों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। सामान्य वातानुकूलित डिब्बों में 72 सीट होते हैं जबकि इकोनामी डिब्बे में 83 सीट होंगी।