Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार किसी भी इंसान की राशि (Zodiac) उसके व्यक्तित्व (Persona) के बारे में बहुत कुछ बताती है।
इनसे आप व्यक्ति की आदत और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। राशियों (Zodiac Signs) के प्रभाव से ही व्यक्ति के अंदर गुण व दोष भी देखने को मिलते हैं।
Astrology में बताया गया है कि कुछ राशियों ऐसी होती हैं, जिनको बातें करना बहुत पसंद होता है। ये अपनी बातों से दुनिया (World) का दिल भी जीत सकते हैं।
इनके आगे बस कुछ बातें छेड़ दीजिए, ये अपने से ही दुनिया जहान की बातें करना शुरू कर देते हैं लेकिन इनमें केवल यही आदत नहीं होती बल्कि ये स्वभाव (Mood) से बेहद उदार और भावुक (Generous and Passionate) भी होते हैं।
साथ ही दूसरों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं इसलिए इन राशियों (Zodiac Signs) में दिलदारी का भी जवाब नहीं है। आइए आज हम आपको इस Article में बताते हैं कि किन राशि वालों को बातें करना बेहद पसंद होती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि (Gemini) के स्वामी ग्रहों (Lord Planets) के राज बुध हैं और इनमें अनजान लोगों से भी बात करने की विशेष क्षमता होती है।
बुध की वजह से मिथुन राशि वाले बातचीत की कला में काफी निपुण (Genius) होते हैं और बातचीत से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी कर लेते हैं।
वाणी (Voice) से संबंधित क्षेत्र में जहां बातचीत से कमाई कर लेते हैं, वहां मिथुन राशि वाले अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस राशि वाले दोस्ती निभाना और दूसरों को बातचीत से सहज करना अच्छे से जानते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि (Leo Sun Sign) के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव (King Sun God) हैं इसलिए सिंह राशि वाले ज्यादातर समय लोगों से घिरा हुआ रखते हैं और बातचीत के माध्यम से ही जल्दी रिश्ता बना लेते हैं।
सिंह राशि वाले किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं और अपने निजी हितों (Personal Interests) का भी ध्यान रखते हैं। ये बातचीत के माध्यम से अपने आसपास लोगों को इतना सहज कर देते हैं कि वे कुछ भी बताने से हिचकते नहीं है।
जब बातचीत (Conversation) किसी बौद्धिक, भावनात्मक या ज्ञान (Intellectual, Emotional or Knowledge) प्राप्त करने के बारे में होती है तो सिंह राशि वाले वहां भी तैयार रहते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि (Virgo) के स्वामी भी बुध ग्रह हैं इसलिए कन्या राशि वालों को भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत (Conversation) करना बेहद पसंद है।
बातचीत से इस राशि के लोग किसी से भी जल्दी दोस्ती कर लेते हैं और कहीं बातचीत से ही समस्याओं (Problems) को हल करने की बारी आती है तो यह उसमें भी आगे रहते हैं।
कन्या राशि वाले किसी अधिकारी, नेता या फिर कोई बड़ा इंसान सामने हो तो भी बिना किसी हिचकिचाहट (Hesitation) के उनसे बातचीत कर सकते हैं और अपनी बातों को अच्छे समझा सकते हैं। ये अपनी बातों से ही दूसरों की आधी समस्याओं को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।
तुला राशि
तुला राशि (Libra) के स्वामी शुक्र ग्रह (Venus) हैं इसलिए इस राशि के लोग महान संवादी होते हैं। इनको जितना बातचीत करना पसंद है, उतना ही दूसरों की बातों को सुनना पसंद करते हैं।
तुला राशि वालों को विचारों का आदान-प्रदान करना, अच्छे से कहीं संवाद (Dialogue) करना या फिर जानकारी साझा करना बहुत अच्छे से आता है।
ये किसी भी महत्वपूर्ण विषय (Important Topic) पर बातें करने से पीछे नहीं हटते और उसको सही दिशा देने में काफी निपुण माने जाते हैं। इसलिए Libra के लोग ज्यादा उच्च स्थानों पर पाए जाते हैं, जिससे ये सामने की समस्याओं को समझकर उसे खत्म कर सकें और अपनी बातों को अच्छे से समझा सकें।
धनु राशि
धनु राशि (Sagittarius) के स्वामी गुरु बृहस्पति (Lord Jupiter) हैं और यह देवताओं के गुरु हैं। धनु राशि वालों को बातचीत करके बहुत अच्छा महसूस होता है और बातचीत से ही सामने वाले का विश्वास जीत लेते हैं। इस राशि वाले खुले विचार और नॉन जजमेंटल (Open Minded and Non Judgmental) वाले होते हैं, जिसकी वजह से लोगों में काफी प्रिय होते हैं।
Sagittarius वाले अपनी बातों की बाण से किसी का भी हृदय परिवर्तन (Change of Heart) कर सकते हैं। साथ ही मदद के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं। जब यह किसी दूसरों को परेशानी में देखते हैं तो सबसे पहले आगे बढ़कर मदद के लिए भी आते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। News Aroma का उद्देश्य ना तो अंधविश्वास फैलाना है और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।