रामगढ़: जिले में मकर संक्रांतिका पर्व आस्था के साथ मनाया गया। मौके पर सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
घरों में भी लोगों ने स्नान दान की प्रक्रिया पूरी की।
गुरुद्वारा व अन्य स्थानों पर मकर सक्रांति के मौके पर गरीबों में अन्य एवं वस्त्र का वितरण किया गया।
रामगढ़ शहर के वैष्णो देवी मंदिर, महावीर मंदिर, पंचमुखी मंदिर, शिवालय मंदिर, कैथा शिव मंदिर, बंजारी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
इन सबके अलावा आकाश में पतंगों की कलाबाजी भी खूब दिखी। सर्दी के इस मौसम में धूप भी खूब खिली।
हर घर की छत पर पतंग उड़ाते बच्चे इस पल का आनंद लेते देखे गए।
पंजाबी हिंदू बिरादरी संस्था के नेतृत्व में रांची रोड स्थित मिस्का होटल में लोहड़ी का पर्व मनाया गया।
मौके पर पंजाबी बिरादरी के लोगों ने आग जलाकर उसके फेरे लिए। अग्नि में सूखे मेवे डालकर लोहड़ी का पर्व मनाया।