Pepperfry के CEO अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन

51 साल के मूर्ति लेह में थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा, कंपनी के सह-संस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: Pepperfry के को-फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन (Ambareesh Murthy Death) हो गया।

51 साल के मूर्ति लेह में थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। कंपनी के सह-संस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है।

पेपरफ्राई के एक और सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटर, भाई अंबरीश मूर्ति अब नहीं हैं।

मूर्ति का जन्म 10 सितंबर, 1971 में हुआ था

कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से हमनें उन्हें खो दिया है। कृपया उनके लिए और उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।

उल्लेखनीय है कि अंबरीश मूर्ति ने साल 2011 में आशीष शाह के साथ मुंबई में फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी पेपरफ्राई (Furniture and home decor company Pepperfry) की स्थापना की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मूर्ति का जन्म 10 सितंबर, 1971 में हुआ था। अंबरीश मूर्ति पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में कंट्री मैनेजर थे। वो ट्रैकिंग के शौकीन थे।

Share This Article