बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक में रौशन करें: अर्जुन मुंडा

Central Desk
3 Min Read

खूंटी : जिला पावर लिफ्टर्स एसोसिएशन तथा झारखंड पावर लिफ्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

खेल के माध्यम से जो उपलब्धि मिलती हैए उससे व्यक्तिगत लाभ व प्रतिष्ठा तो प्राप्त होता ही है। साथ ही साथ जिलाए प्रदेश व देश का नाम भी रोशन होता है।

खेल हमारे व्यक्तित्व को और अधिक प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक में रोशन करने की अपील करते हुए कहा कि एक कदम आगे बढ़ाएं, मंजिल निश्चित प्राप्त होगी।

उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत पर बल देते हुए आश्वासन दिया कि खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने खूंटी में प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन को खूंटी के लिए गौरव की बात बताया। इससे पूर्व मंत्री के आयोजन स्थल में पहुंचने पर पारंपरिक रीति से उनका शानदार स्वागत किया गया।

झारखंड पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने अपने स्वागत भाषण में मंत्री से पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग कीए जिससे एसोसिएशन खेल व खिलाड़ियों के लिए और बेहतर कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ज्योतिष सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 प्रतिभागी खूंटी पहुंचे हैं।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नगद 60000 रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी। साथ ही विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान जिला परिषद अध्यक्ष जोनिका गुड़िया, प्रमुख रुकमिला देवीए मनोज कुमार, वार्ड पार्षद अनूप साहू,अर्पणा हंस, मदिराय मुंडाए मदन मोहन मिश्रा, आनंद कुमारए प्रियांक भगतए लीलू पहानए उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप, अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर सुजाता भगत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Share This Article