Ranchi : JAC के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से Jharkhand High Court में जनहित याचिका दायर की गयी है। याचिका मोर्चा के घटक संगठन झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष Dr. Debnath Singh ने दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से रिक्त है, अध्यक्ष नहीं होने के कारण आठवीं व नौवीं की Board Exam स्थगित कर दी गयी है। मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र का वितरण नहीं हो सका है। । परीक्षाओं से सभी तरह के गोपनीय कार्य अध्यक्ष खुद देखते हैं। ऐसी स्थिति में मैट्रिक और इंटर (Arts, Science and Commerce) परीक्षा-2025 की 11 February से शुरू होने वाली परीक्षा ग्रहण लग गया है
। कारण यह कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि से Download नहीं हो सका है। बताते चलें कि मैट्रिक का Admit Card 25 जनवरी और इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से डाउनलोड होना था।