अतीक अहमद और अशरफ की हत्या समेत एनकाउंटर की जांच की लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

शनिवार रात अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को प्रयागराज (Prayagraj) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: Prayagraj में हुई माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या समेत UP में हुए 183 एनकाउंटर (Encounter) की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई है।

ये याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी (Vishal Tiwari) ने दायर की है। इसमें ये मांग की गई है कि UP के विशेष DGP (Law and Order) द्वारा बताए गए 2017 के बाद से हुए 183 एनकाउंटरों की जांच के लिए पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति (Independent Expert Committee) का गठन किया जाए और मामलों की जांच करवाई जाए।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या समेत एनकाउंटर की जांच की लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर- Petition filed in Supreme Court for investigation of encounter including killing of Atiq Ahmed and Ashraf

UP में न्यायिक जांच कमेटी पहले ही देने वाली थी रिपोर्ट

इससे पहले खबर आई थी कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की हत्या से संबंधित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी 2 महीने में UP सरकार को रिपोर्ट देगी।

समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे। इस कमेटी में रिटायर्ड अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी (Brijesh Kumar Soni) भी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या समेत एनकाउंटर की जांच की लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर- Petition filed in Supreme Court for investigation of encounter including killing of Atiq Ahmed and Ashraf

अतीक के साथ क्या हुआ था?

शनिवार रात अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को प्रयागराज (Prayagraj) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे।

तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन (Gun) सटाकर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग (Round Firing) की।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या समेत एनकाउंटर की जांच की लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर- Petition filed in Supreme Court for investigation of encounter including killing of Atiq Ahmed and Ashraf

गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया, जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article