नई दिल्ली: दिव्यांगता उपकरणों व्हील चेयर और ब्रेल पेपर (Wheel Chair and Braille Paper) पर पांच फीसदी GST लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।
आज एक वकील ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को तो चलने के लिए टैक्स (Tax) नहीं देना पड़ता है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हमारी चिंता ये है कि नीतिगत मसला है। ऐसे में हम किस हद तक दखल दे सकते है।