NEET-UG की 12 सितंबर को हुई परीक्षा रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Central Desk

नई दिल्ली: नीट यूजी NEET-UG की 12 सितंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

याचिका में नीट यूजी NEET-UG के दोबारा आयोजन की मांग की गई है। याचिका में कहा कि इस बार ऐसी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए जिससे धांधली न हो सके।

नीट यूजी NEET-UG में शामिल कुछ परीक्षार्थियों ने दायर याचिका में कहा है कि 12 सितंबर को आयोजित की गई नीट यूजी NEET-UG के पेपर लीक हुए हैं।

 याचिका में आरोप लगाया गया है कि पेपर लीक कराने में कुछ कोचिंग संस्थानों की मिलीभगत है।

याचिका में मांग की गई है कि नीट यूजी NEET-UG की परीक्षा निरस्त की जाए। अगर परीक्षा निरस्त नहीं किए गए तो इससे मेरिट वाले छात्र प्रभावित हो रहे हैं।

छात्रों की ओर से वकील ममता शर्मा ने कहा कि नीट के दिन सीबीआई ने केस दर्ज किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया।

परीक्षा में हेराफेरी की गई और कुछ परीक्षार्थियों के बदले दूसरे से परीक्षा दिलवाई गई। इसके लिए कोचिंग संस्थानों ने एक उम्मीदवार से पचास लाख रुपये तक लिए थे।

इस मामले में सीबीआई के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस, राजस्थान पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने भी अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसी स्थिति में नीट यूजी NEET-UG की परीक्षा रद्द होनी चाहिए।