दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान मंगलवार को हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

याचिका में सड़क पर हिंसा और राष्ट्रध्वज के अपमान में शामिल लोगों और संगठनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दायर की है। इसके अलावा वकील और क़ानून के एक छात्र ने भी चीफ जस्टिस एसए बोब्डे को अलग-अलग पत्र याचिका भेजी है।

इनमें उन्होंने चीफ जस्टिस से दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर राष्ट्रध्वज के अपमान की घटना पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है।

Share This Article