याचिकाकर्ता बताएं कैसे रतन हाइट्स की संरचना सुरक्षित रहे : हाई कोर्ट

सुनवाई के दौरान रतन हाइट्स (Ratan Heights) के निवासियों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रिटेनिंग वॉल नहीं बन रहा है, बेसमेंट बनाया जा रहा

News Desk
2 Min Read

रांची: Jharkhand High Court के जस्टिस राजेश शंकर (Rajesh Shankar) की कोर्ट ने बुधवार को रतन हाइट्स बिल्डिंग सोसाइटी (Ratan Heights Building Society) की याचिका पर सुनवाई की।

मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता से पूछा है कि वे सक्षम सिविल इंजीनियर (Competent Civil Engineer) से मंतव्य लेकर बताएं कि कैसे रतन हाइट्स की संरचना सुरक्षित रहे, इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 अपने निर्धारित की है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, रोहित रंजन सिन्हा, सुमित गड़ोदिया (Sumit Gadodia) ने पक्ष रखा।

पूर्व की सुनवाई के दौरान मेकॉन की ओर से रिटेनिंग वॉल के संदर्भ में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश किया गया था। रिपोर्ट में मेकॉन की ओर से कहा गया है कि यह रिटेनिंग वॉल असुरक्षित है और अंडर कंस्ट्रक्शन है।

याचिकाकर्ता बताएं कैसे रतन हाइट्स की संरचना सुरक्षित रहे : हाई कोर्ट- Petitioner to tell how Ratan Heights structure should be safe: High Court

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में रांची नगर निगम की ओर से शशांक शेखर ने पैरवी की

सुनवाई के दौरान रतन हाइट्स (Ratan Heights) के निवासियों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रिटेनिंग वॉल नहीं बन रहा है, बेसमेंट बनाया जा रहा है।

BIT Mesra ने भी रिटर्निंग वॉल को सही नहीं बताया था। मामले में रांची नगर निगम की ओर से शशांक शेखर ने पैरवी की।

Share This Article