पेट्रोल-डीजल की कीमत 35वें दिन भी स्थिर, कच्चा तेल 113.12 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 113.12 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत स्थिर है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (oil marketing companies) ने दोनों ईंधन की कीमत में 35वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी

वहीं, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी तरह पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पोर्टब्लेयर (Port Blair) में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 113.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 107.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Share This Article