देश में कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई कम

News Desk
2 Min Read

नई दिल्‍ली: अंतराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में गिरावट जारी है। इस कारण ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 80 डॉलर से नीचे आ गया।

इससे देश के कई शहरों में तेल (Oil) की कीमतें गिरीं हैं। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल (Diesel) के दाम गिरे हैं जबकि दिल्‍ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) जैसे चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

देश में कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई कम-Petrol-diesel prices reduced in many places in the country

 

इन जगहों में पेट्रोल-डीजल की दाम में गिरावट

सरकारी तेल कंपनियों (Companies) के अनुसार गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पेट्रोल 41 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है जबकि डीजल (Diesel) 38 पैसे नीचे आकर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा. गाजियाबाद में भी पेट्रोल (Petrol) 32 पैसे टूटकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे फिसलकर 89.45 रुपये लीटर मिल रहा है पर लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 96.68 रुपये पहुंच गया।

इसके साथ ही डीजल 23 पैसे बढ़कर 89.87 रुपये लीटर पहुंच गया। पटना (Patna) में भी आज पेट्रोल 35 पैसे ऊपर आकर 107.59 रुपये लीटर जबकि डीजल 32 पैसे बढ़कर 96.36 रुपये लीटर मिल रहा है।

देश में कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई कम-Petrol-diesel prices reduced in many places in the country

24 घंटे के दौरान कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट आई

वहीं कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 3 डॉलर से नीचे आकर 78.35 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

WTI का भाव 4 डॉलर फिसलकर 74.40 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और Diesel 89.82 रुपये प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर नोएडा (Noida) में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

TAGGED:
Share This Article