Patna-Kendua Road Accident : पतना- केन्दुआ मार्ग (Patna-Kendua Road) स्थित Petrol Pump के समीप शनिवार की रात करीब 9 बजे एक बाइक चालक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केन्दुआ (Kendua ) निवासी राजेश कर्ण (50) अपने बाइक से बरहड़वा से अपने घर Kendua जा रहा था।
इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया। जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण व रांगा थाना पुलिस की मदद से उसे बरहरवा CHC पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना स्थल के पास से उक्त वाहन का नंबर प्लेट मिला है। जिसकी सहायता से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।