दुमका में पेट्रोल पंपकर्मी को धमकाया, गिरफ्तार

इसके आधार पर गठित जांच टीम ने श्रीअमड़ा निवासी मुकेश पासवान गिरफ्तार (Arrest) किया

News Update
1 Min Read

दुमका: स्कार्पियो (Scorpio) में डीजल भरवाकर पैसे नहीं देने और पेट्रोल पंप कर्मी के पैसे से भरा थैला छीनने के आरोपित युवक को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Sido Kanhu Murmu University) ओपी थाना पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

स्कार्पियो वाहन को किया जब्त

मामले में थाना प्रभारी (Station Incharge) आकृष्ट अमन ने बताया कि रिंग रोड स्थित (Ring Road) कृष्णा फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप के संचालक कृष्ण कुमार जायसवाल ने बीते 10 जनवरी को मामले से संबंधित लिखित आवेदन दिया था।

इसके आधार पर गठित जांच टीम ने श्रीअमड़ा निवासी मुकेश पासवान गिरफ्तार (Arrest) किया।

पुलिस ने सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन को भी जब्त (Confiscated) कर लिया है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है।

Share This Article