नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल और WTI Crude 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक
इंडियन ऑयल की वेबसाइट (Indian Oil website) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.10 डॉलर यानी 0.13 फीसदी की उछाल के साथ 76.62 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।
वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 0.10 डॉलर यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।