हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ला में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर राजू भुइयां (42) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
हत्या करने का आरोप चचेरा भाई पुशन भुइयां व उसके पुत्र राहुल भुइयां, प्रकाश भुइयां समेत अन्य परिजनों पर लगाया गया है।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के निर्देश पर जमादार आनंद मोहन समेत पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पुत्री आरती कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो वर्ष से पड़ोसी पुशन भुइयां से लड़ाई चल रहा था।
दो साल पहले भी पिता को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया था।
उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे ही पुशन भुइयां एवं उसके बेटों ने जमीन विवाद को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसके मां व पिता के साथ चार बार मारपीट की गई।
गांव वालों ने कई बार छुड़ाने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी पुशन भुइयां एवं उसके बेटों ने 10 बजे पुनः मारपीट किया। उस समय मां मुनिया देवी को मारपीट कर बेहोश कर दिया।
बेहोशी हालात को देखते हुए पड़ोसियों ने उन्हें बचाया।
उसके बाद पिताजी के साथ मारपीट करने के दौरान उनकी मौत हो गई।