औरंगाबाद में PFI का दफ्तर सील, पुलिस तैनात

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: Aurangabad जिले के जिंसी इलाके में स्थित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के कार्यालय को गुरुवार को पुलिस ने सील कर दिया है।

यहां किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए कार्यालय के आसपास कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

सूबे में PFI के कार्यालय को सील करने की यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है।

पुलिस बल तैनात

औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता ने खुद अपने हस्ताक्षर से जिंसी इलाके के कार्यालय के तीनों गेट पर आज सील लगवाई।

पीएफआई कार्यालय के बाहर भी पुलिस बल तैनात है। इस संबंध में कार्यालय को नोटिस भी दिया गया है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नासिर शेख गिरफ्तार

इससे पहले नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (ATS) ने औरंगाबाद के कई इलाकों में छापा (Raid) मारकर पीएफआई के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

इनमें पीएफआई के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नासिर शेख (Nasir Sheikh) भी हैं।

औरंगाबाद पुलिस यहं विभिन्न इलाकों में पीएफआई से जुड़े लोगों की छानबीन कर रही है।

दरअसल, औरंगाबाद में पीएफआई का बड़ा नेटवर्क होने की आशंका है। इसी वजह से पुलिस यहां हर इलाके में पीएफआई की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Share This Article