बीजिंग: ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने 6 दिसंबर को वायरस की संरचना से टीके के अनुसंधान में ताजा प्रगति तक वापस ट्रेस करते हुए एक रिपोर्ट दी।
इसमें लिखा है कि चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के संक्रामक रोग विभाग के शोधकर्ता, शांगहाई सार्वजनिक स्वास्थ्य नैदानिक केंद्र के प्रोफेसर च्यांग योंगचेन तथा उनके अध्ययन दल द्वारा वायरस की संरचना के आरंभिक अनुसंधान ने विश्व में वायरस की रोकथाम करने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 3 जनवरी को च्यांग योंगचेन दल को एक दुर्लभ रोगी स्वाब मिला।
5 जनवरी को इस दल को नमूने से कोविड-19 वायरस मिला, और इस वायरस के पूरे जीनोम अनुक्रमण भी प्राप्त हैं।
इसके बाद च्यांग योंगचेन दल ने इस अनुसंधान के परिणाम को वाइरालजी संगठन की वेबसाइट पर जारी किया, जो विश्व में सबसे पहले कोविड-19 वायरस के पूरे जीनोम अनुक्रमण को जारी करने वाला दल बन गया।
गौरतलब है कि च्यांग योंगचेन दल द्वारा पेश किये गये जीनोम अनुक्रमण का प्रयोग करके अमेरिकी फाइजर फार्मास्यूटिकल्स लिमिडेट कंपनी ने कोविड-19 वायरस के टीके का उत्पादन किया है।
साथ ही, अमेरिकी मॉडर्ना कंपनी ने भी टीके के उत्पादन में इस तरह के उपाय का प्रयोग किया है।