फाइजर ने वैक्सीन के भारत में उपयोग की मंजूरी का आवेदन लिया वापस

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी लेने के लिए दिए गए आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है।

फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी पाने के लिए फाइजर ने 3 फरवरी को ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लिया था।

बैठक में हुए विचार-विमर्श और हमारी समझ के आधार पर मंजूरी के लिए और अधिक जानकारियों की जरूरत होगी, लिहाजा कंपनी ने इस समय अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि फाइजर अथॉरिटी के साथ जुड़ा रहेगा क्योंकि बाकी जानकारियां इकट्ठा करने के बाद कंपनी फिर से मंजूरी के लिए आवेदन करेगी।

फाइजर अपने वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि इस वैक्सीन को भविष्य में उपयोग करने के लिए उपलब्ध कराया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article