पाकुड़: जिला में कोरोना वायरस के तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है।यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी चौधरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।
मौके पर एसपी मणिलाल मंडल, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान व डीडीसी अनमोल कुमार सिंह भी मौजूद थे।
डीसी ने बताया कि इसके मद्देनजर ऐसी व्यवस्था बनायी गई है कि टीकाकरण के दौरान किसी भी बुजुर्ग व बीमार लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है। साथ ही कहा कि पूर्व निर्धारित व सुव्यवस्थित सरकारी केंद्रों पर आम नागरिकों के लिए टीकाकरण की मुफ्त व्यवस्था की गई है।
जहां टीकाकरण के पहले 60 साल के बुजुर्गों व 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का निबंधन किया जाएगा।
उसके बाद उनको टीका लगाया जाएगा।ऐसे लोगों को अपने पहचान पत्र के साथ टीकाकरण सत्र स्थल पर उपस्थित होना होगा।
साथ ही कहा कि गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सर्टिफिकेट जरूरी होगा। उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनको संबंधित डॉक्टर के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया हो।
मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।साथ ही बताया कि इसके मद्देनजर जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंडों में कुल 35 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं।