मनीला: फिलीपींस के लूजॉन द्वीप पर स्थित बटांगास प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप का झटका लगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोल्कस) के अनुसार, सुबह 7.43 बजे भूकंप आया।
इसका केन्द्र किलागन शहर से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में लगभग 102 किलोमीटर की गहराई में था।
ये झटके मेट्रो मनीला और आसपास के प्रांतों बटांगास, लगुना, कैविटे, रिजाल में भी महसूस किए गए।
संस्थान ने कहा कि इस भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स भी आ सकते हैं लेकिन इनसे नुकसान नहीं होगा।
फिवोल्कस के डायरेक्टर रेनाटो सोलिडियम ने कहा कि भूकंप से सुनामी नहीं आएगी।
वहीं नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के साथ लगे होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।