दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहन चलने वालीं रिदम की तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही वायरल, देखने Video

छोटी पोशाक में तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया ने रिदम से बातचीत की है। 19 साल की रिदम Acting School में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं

News Desk
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की अपनी पसंद के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है। एक अज्ञात महिला (Unknown Woman) की बिकनी और साइड से खुली स्कर्ट पहने हुए है उसके Video और तस्वीरें खूब वायरल हो रहे हैं।

Netizens इसे “दिल्ली मेट्रो गर्ल” करार दे रहे हैं। इसके साथ ही तस्वीरों और Video के बाद ये लड़की भी खूब Viral हो रही हैं। ‘दिल्ली मेट्रो गर्ल’ पर गरमागरम चर्चा इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो गई जिसने हमें उसके असली इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) और उसके जीवन के बारे में जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहन चलने वालीं रिदम की तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही वायरल, देखने Video- Photos of Rhythm wearing bikini in Delhi Metro going viral on internet, watch video

Twitter के जरिए लड़की के इंस्टाग्राम हैंडल ‘@prettypastry11112222’ का भी पता लगाया। उनका असली नाम रिदम चनाना है।

रिदम चानना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली

रिदम चानना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर (Fatehgarh Sahib City) की रहने वाली हैं। आजतक को दिए अपने Interview के मुताबिक, रिदम चानना ने कहा कि वह एक पारंपरिक परिवार (Traditional Family) से आती हैं, लेकिन अपने खुले विचारों के कारण, वह परिवार के साथ अच्छी तरह से नहीं जुड़ती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिदम चनाना एक एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही

दिल्ली मेट्रो में अजीब कपड़ें पहनने वाली रिदम रियल लाइफ में भी ऐसे ही डेयरिंग आउटफिट्स (Daring Outfits) पहने दिखाई देती हैं। रिदम चनाना का Instagram Page भी रिवीलिंग आउटफिट्स में हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहन चलने वालीं रिदम की तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही वायरल, देखने Video- Photos of Rhythm wearing bikini in Delhi Metro going viral on internet, watch video

रिदम चनाना एक एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल Model बनने की राह पर हैं।

रिदम चनाना के लिए एक्सप्रेशन का एक रूप

जहां तक​​ उनके कपड़ों की बात है तो वे रिदम चनाना के लिए Expression का एक रूप हैं, जिन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो (Pink Line Metro) को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।

रिदम चानना (Channa Rhythm) ने यह भी कहा कि वह उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं बल्कि अपनी पसंद के कपड़े पहनने में विश्वास रखती हैं। रिदम चनाना ने Internet पर इस बात की पुष्टि भी की कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे उसकी ही हैं।

रिदम की मॉडल बनने की है ख्वाहिश

छोटी पोशाक में तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया ने रिदम से बातचीत की है। 19 साल की रिदम Acting School में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं।

जहां तक उनके कपड़ों की बात है तो वह उसे खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया मानती हैं। छोटे कपड़ों में Delhi Metro के भीतर यात्रा करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए रिदम ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।

Share This Article