सुप्रीम कोर्ट में 4 अप्रैल से शुरू होगी फिजिकल सुनवाई

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 4 अप्रैल से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट 4 अप्रैल से फिजिकल सुनवाई के लिए खुल जाएगा।

विशेष आग्रह पर कुछ वकीलों को सोमवार और शुक्रवार के दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग लिंक उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

कोरोना वायरस के ओमिक्रान वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट 3 जनवरी से केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रही थी। 17 दिसंबर 2021 के पहले सुप्रीम कोर्ट फिजिकल तरीके से भी सुनवाई कर रहा था।

कोरोना संक्रमण की वजह से सुप्रीम कोर्ट मार्च 2020 से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई कर रहा है।

मार्च 2021 में जब सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग और फिजिकल सुनवाई दोनों के जरिये सुनवाई शुरू करने वाला था तभी कोरोना की दूसरी लहर आ गई और फिजिकल सुनवाई शुरू नहीं हो सकी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article