YouTube Channels Busted : PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) ने शुक्रवार को भारत में फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने वाले नौ यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ (Nine YouTube Channels Busted) किया है।
इन नौ चैनलों में बजरंग एजुकेशन, आपके गुरुजी, बीजे न्यूज, सनसनी Live TV, GVT न्यूज, डेली स्टडी, भारत एकता न्यूज, अब बोलेगा भारत और सरकारी योजना ऑफिशियल (India and Government Scheme Official) हैं।
फैक्ट चेक यूनिट (Fact Check Unit) ने इन चैनलों द्वारा फैलाई गई झूठी सूचनाओं को नौ अलग-अलग ट्विटर थ्रेड में कई तथ्यों की जांच की है। संबंधित YouTube Channels पर 83 लाख से अधिक Subscribers पाए गए हैं, जो देश में गलत सूचनाएं प्रसारित कर रहे थे।
संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए अपमानजनक बयान दिए
PIB फैक्ट चेक यूनिट (PIB Fact Check Unit) ने यूट्यूब चैनलों पर भारत के मुख्य न्यायाधीश, भारत के प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त, आदि सहित संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए अपमानजनक बयान दिए।
कुछ चैनलों ने कुछ राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) पर प्रतिबंध लगाने, केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे एवं मृत्यु आदि का झूठा दावा किया।
रुपये पर प्रतिबंध जैसी फर्जी खबरें 200 और रु. 500 के नोट, बैंकों का बंद होना और भारत सरकार की योजनाओं और नीतियों से जुड़ी गलत जानकारी भी इन यूट्यूब चैनलों (Youtube Channels) पर प्रसारित किए जा रहे थे।
इसके साथ प्राकृतिक आपदाओं और भारतीय नागरिकों की मृत्यु, सशस्त्र बलों की तैनाती और स्कूलों को बंद करने आदि से संबंधित झूठे दावे भी अपलोड किए गए थे।