बिहार के बांका में कांवरियों से भरी पिकअप पलटी, 19 घायल

Newswrap

पटना/बांका: बिहार (Bihar) में बांका जिले के बीजीखोरबा मोड़ के समीप बीती रात कांवरियों से भारी पीकअप वैन (Pickup Van) पलट गया जिससे उसमें सवार 19 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है।

पुलिस (Police) के मुताबिक सुलतानगंज-देवघर (Sultanganj-Deoghar) मुख्य मार्ग के बीजीखोरबा मोड़ के पास कांवरियों से भरा पीकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया।

देवघर स्थित बाबाधाम से पूजाकर लौट रहे थे

जिसमें 19 कांवरियां घायल हो गए। सभी घायल कांवरियां को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ति कराया है।

जबकि पांच गंभीर रुप से घायल कांवरियां को बेहतर इलाज के लिए बांका SDSR अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीकअप में सवार सभी कांवरियां दरभंगा जिले के निवासी है। माघ मास में ये सभी लोग देवघर स्थित बाबाधाम से पूजाकर लौट रहे थे।