खूंटी में पिकअप वैन और बाइक में टक्कर, एक की मौत

इस दुर्घटना में बाइक सवार खूंटी के तारो गांव निवासी बंधना प्रधान (30) की मौके पर ही मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी थानांतर्गत बारूडीह बगीचा टोली गांव के समीप चुकरू मोड़ जाने वाली पक्की सड़क में शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन (JH 01 BJ 4365) ने एक बाइक को अपनी चपेट (Pickup Van and Bike Bollision) में ले लिया।

इस दुर्घटना में बाइक सवार खूंटी के तारो गांव निवासी बंधना प्रधान (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

खूंटी थाना में एक मामला दर्ज किया गया

दुर्घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और बाइक (Pickup Vans & Bikes) को जब्त कर लिया है। इस संबंध में खूंटी थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article