गिरिडीह में पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल

इसी दौरान पसराटांड़ नदी के पास विपरीत दिशा से आ रही जेएच 11 एपी 3536 नंबर की पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी

News Update
1 Min Read

गिरिडीह : बेंगाबाद-गिरिडीह (Bengabad-Giridih) सड़क पर पसराटांड़ नदी के समीप सोमवार को पिकअप वैन (Pickup Van) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में बेंगाबाद प्रखंड के दुबेडीह निवासी रोहित दुबे और तपन दुबे शामिल है। दोनों गिरिडीह (Giridih) से काम खत्म कर वापस घर जा रहे थे‌।

घटनास्थल से पिकअप वैन लेकर भाग निकला चालक

इसी दौरान पसराटांड़ नदी के पास विपरीत दिशा से आ रही जेएच 11 एपी 3536 नंबर की पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दी।

ठोकर लगते ही दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे। जिसके स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया‌।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं ठोकर मारने के बाद चालक घटनास्थल से पिकअप वैन लेकर भाग निकला।

लेकिन स्थानीय लोगों ने चतरो के पास पिकअप वैन को पकड़कर बेंगाबाद थाना के हवाले कर दिया‌। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article