धनबाद: IIT-ISM के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वैन एक कार में जोरदार टक्कर (Pickup Van And Car Accident) मारते हुए Dividers से जा टकराई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर की ओर से आ रही एक पिकअप वैन और एक क्रेटा कार आ रही थी। इसी दौरान IIT-ISM के समीप मोड़ पर वैन का ब्रेक फेल (Van Brake Failure) होने से वह क्रेटा कार से टकराकर डिवाइडर पर जा चढ़ी।
Accident की जानकारी पाकर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।