खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ (Khunti-Simdega Main Road) पर तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा बगीचा के पास मंगलवार की शाम अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर (Accident) से बाइक सवार दो युवकों की मौत (Death) हो गई है।
जानकारी अनुसार, मंगलवार शाम जापुद और डोड़मा के बीच स्थित काका ढाबा के संचालक रूपेश महतो और उसके बगल की टायर दुकान का संचालक शाहिद अफरीदी एक ही बाइक से डोड़मा जा रहे थे।
डोड़मा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात पिकअप वैन (Pickup Van) से बाइक की टक्कर हो गई। बाइक को ठोकर मारने के बाद पिकअप का चाकल वाहन लेकर खूंटी की ओर भाग निकला।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
बाइक टक्कर मारने के बाद खूंटी की ओर फरार हो गया। इधर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर उप प्रमुख संतोष कर घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों के मदद निजी वाहन से दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाने लग, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्तें में दोनों ने दम तोड़ दिया।