गंगा नदी पर बने पीपा पुल में समाई पिकअप वैन, 9 की मौत, 2 तैरकर बाहर आए

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में गंगा नदी पर बने पीपापुल से एक सवारी गाड़ी (पिकअप वैन) शुक्रवार की अलसुबह गंगा नदी में समा गयी।

इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत वैन के ऊपर बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकल गए।

शुरू में इस गाड़ी पर 18 लोगों के होने की बात आई थी लेकिन जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों की मेहनत से निकाली गई एक लाश और समाई वैन के अंदर मिली आठ लाशों की पहचान करने के बाद बताया कि इतने ही लोग थे।

Danapur, Patna Pipa Pool Accident: Van dropped in Ganga from Pipa pantoon  bridge in Patna, 9 bodies recovered, approx 8 are missing till now

पुलिस के अनुसार  पटना में गंगा के उस पार दियारा के अकीलपुर से चलकर पिकअप वैन दानापुर आ रही थी और अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

गाड़ी में 11 लोग सवार थे। मृतकों में 75 वर्षीय रमाकांत सिंह, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 60 वर्षीय गीता देवी, 65 वर्षीय सरोजा देवी, आशीष कुमार (8 वर्ष), 75 वर्षीय अनुराधा देवी, 12 साल का एक बच्चा और 14 साल की बच्ची भी है, जिनकी पहचान हो गई है।

Danapur, Patna Pipa Pool Accident: Van dropped in Ganga from Pipa pantoon  bridge in Patna, 9 bodies recovered, approx 8 are missing till now

गंगा में डूबने वाले वाहन पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। गाड़ी को गंगा में समाते देखकर पुल से गुजर रही दूसरी गाड़ियों पर सवार लोग भौंचक रह गए।

तत्‍काल वहां काफी भीड़ लग गई। इसी बीच कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। गुरुवार की रात अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था। गंगा में डूबने वाली गाड़ी पर सवार इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।

सांसद और विधायक मौके पर मौजूद

क्षेत्रीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और दानापुरसे राजद विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Danapur, Patna Pipa Pool Accident: Van dropped in Ganga from Pipa pantoon  bridge in Patna, 9 bodies recovered, approx 8 are missing till now

गाड़ी में बच्‍चे और महिलाएं सहित करीब 11 लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्‍होंने कूदकर अपनी जान बचा ली।

पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई। गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी।

इसकी  वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई। क्रेन के सहारे गाड़ी को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

Share This Article