रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरी रोड में बुधवार की शाम एक और सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में सब्जी बेचकर लौट रही एक बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस मामले की पुष्टि करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सिकीदिरी कुल्ही (पुराना रोड़) के पुत्रिडीह नाला के समीप बुधवार की देर शाम एक पिकअप वैन (जेएच 01 ईसी 7349) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसमें सवार रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोरियाटांड निवासी नेहा कुमारी (13) की माथे में चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि पिकअप वैन में कुल्ही निवासी नमिता कुमारी और पिंकी कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई।
जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से गोला अस्पताल पहुंचा गया। पिकअप वैन में सवार सभी लोग सिकीदिरी में लगे बाजार से सब्जी बिक्री कर लौट रहे थे।